महाराष्ट्रराजनीति

Assembly Elections Live: महाराष्ट्र के बीड के पोलिंग बूथ में तोड़फोड़, यूपी उपचुनाव में EC का 7 पुलिसकर्मियों पर एक्शन

Maharashtra-Jharkhand Election 2024 Live: झारखंड में एक चरण का मतदान हो चुका है, जबकि महाराष्ट्र में पहले चरण के तहत सभी 288 सीटों पर आज मतदान है. यहां महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच मुकाबला है.

Assembly Elections Live: मुंबई में मुकेश अंबानी ने बेटे अनंत के साथ डाला वोट

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बेटे अनंत अंबानी के साथ मुंबई के एक पोलिंग बूथ पर डाला वोट.

Assembly Elections Live: बीड के पोलिंग बूथ में तोड़फोड़

बीड के परली विधानसभा क्षेत्र के घाटनंदूर गांव में एक मतदान केंद्र में तोड़फोड़ की गई है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. तोड़ फोड़ करने वालों की अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है.

Assembly Elections Live: जावेद अख्तर, माधुरी दीक्षित, मनीष मल्होत्रा, शंकर महादेवन, रोहित शेट्टी ने डाला वोट

महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है. मुंबई में तमाम बॉलीवुड सितारे भी वोट डालने पहुंचे. मुंबई में जावेद अख्तर, माधुरी दीक्षित, मनीष मल्होत्रा, शंकर महादेवन, रोहित शेट्टी वोट डालने पहुंचे.

Assembly Elections Live: रणबीर कपूर ने की वोट डालने की अपील

अभिनेता रणबीर कपूर ने मुंबई के एक बूथ पर वो डाला. उन्होंने कहा, मतदान करना आपका कर्तव्य है. अगर आपने अब तक मतदान नहीं किया है तो आइए और मतदान कीजिए.

Assembly Elections Live: फिर से जाकर वोट करें- अखिलेश यादव

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपील की है कि हमारी उन सभी मतदाताओं से अपील है कि फिर से जाकर वोट डालने की कोशिश करें, जिनको पहले वोट डालने से रोका गया था. देश के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार जी से बात होने के बाद वीडियो और फोटो सबूतों के आधार पर भ्रष्ट और पक्षपाती पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है और बाकी दोषी अधिकारी निलंबित होने वाले हैं. आप बेखौफ होकर जाएं और लाइन में लग जाएं. समय सीमा शाम के 5 बजे के पहले जितने भी मतदाता लाइन में लग चुके होंगे, उन सबको वोट डालने दिया जाएगा. इसीलिए आप 5 बजे तक जाकर लाइन में लगकर, वोट डालने के लिए घर से जरूर निकलें.

Assembly Elections Live: डिंपल यादव बोलीं- लोगों को वोट डालने से रोका जा रहा

सपा नेता डिंपल यादव ने कहा, बीजेपी उपचुनाव में हार रही है. ये अफवाह फैला रहे हैं, ये दिखाता है कि बीजेपी डरी हुई है और हार रही है. जहां भी चुनाव हो रहे हैं, वहां बीजेपी की गुंडई सामने आ रही है. शासन प्रशासन भी बीजेपी के एजेंट्स की तरह काम कर रहा है. ये हमें दिख रहा है और मीडिया में भी ऐसी घटनाएं सामने आई हैं. हमारे बूथ अध्यक्ष और कार्यकर्ता भी इसकी जानकारी दे रहे हैं. लोकतंत्र में जिस तरह से वोट डालने से रोका जा रहा है, ये बहुत ही गंभीर विषय है.

Assembly Elections Live: हेमा मालिनी ने बेटी के साथ मुंबई के बूथ पर डाला वोट

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: बीजेपी सांसद हेमा मालिनी अपनी बेटी ईशा देओल के साथ मुंबई के एक पोलिंग बूथ में वोट डालने पहुंचीं.

Assembly Elections Live: महाराष्ट्र और झारखंड में हुआ इतना प्रतिशत मतदान

महाराष्ट्र में दोपहर 1 बजे तक 32.18% मतदान और झारखंड में 47.92% मतदान हुआ है

Assembly Elections Live: देश की प्रगति के लिए सही सरकार चुनें – ईशा कोप्पिकर

अभिनेत्री ईशा कोप्पिकर ने मतदान के बाद कहा, “मैंने अपने अधिकार का प्रयोग किया है, क्योंकि अगर मैं ऐसा नहीं करूंगी तो कोई मुझसे सरकार चुनने का अधिकार छीन लेगा… मैं सभी से आग्रह करती हूं कि वे मतदान करें और अपने राज्य और देश की प्रगति के लिए सही सरकार चुनें.”

Assembly Elections Live: बीजेपी ने लगाया उपचुनाव में फर्जी मतदान का आरोप

यूपी उपचुनाव: भाजपा ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कुंदरकी, सीसामऊ में फर्जी मतदान का आरोप लगाया. वहीं, सपा का आरोप है कि पुलिस 9 सीटों पर मतदान को प्रभावित कर रही है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!