ट्रम्प का नया टैरिफ: भारत बाहर, दक्षिण अफ्रीका की मदद पर संकट!
https://youtu.be/3fjpFS4tpVE?si=3qXcyT-GbA6Y5_3B
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने संकेत दिया है कि अगर वह फिर सत्ता में आते हैं तो दक्षिण अफ्रीका को दी जाने वाली आर्थिक मदद रोक सकते हैं। उनके नए टैरिफ प्रस्ताव में भारत का नाम शामिल नहीं है, जिससे भारत को राहत मिली है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह वैश्विक व्यापार संतुलन को प्रभावित कर सकता है।